सड़क संवारने को मंजूर हुए 180.51 लाख रुपये

चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा के कैनाल गेट से देवीपुरा धनुष पुल तक होगा सुधारीकरण
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा में सड़क सुधारीकरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी के अलावा 180.51 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद सड़क सुधारीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है।
डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बनबसा क्षेत्र के कैनाल गेट से देवीपुरा धनुष पुल तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए शासन से 180.51 लाख रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य शुरू किया जाएगा।

डीएम नवनीत पांडे।
error: Content is protected !!