मंच से दबोची अवैध छिलका गुलिया…वन अधिनियम के तहत कार्रवाई

वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की कामयाबी
आरोपी श्याम सिंह के खिलाफ की गई भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के मंच गांव से तकरीबन 8.08 घन मीटर अवैध छिलका गुलिया बरामद हुई है। चंपावत के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सोमवार को वन विभाग की टीम ने मंच में छापा मारकर ये अवैध छिलका गुलिया बरामद किया। इस छिलका गुलिया को एक गोदाम में छिपा कर रखा गया था। बरामद छिलका गुलिया की कीमत 3 से 4 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी श्याम सिंह के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा-52 और 64 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। वन क्षेत्राधिकारी जोशी ने कहा कि वन उपज की अवैध कटाई, भंडारण और परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। टीम में वन दरोगा संजय त्रिपाठी, राजेंद्र पांडे, जगत सिंह मनराल, वन रक्षक बलवंत भंडारी, दीपक जोशी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!