चूका क्षेत्र से ओवरलोडिंग और अवैध खनन की शिकायत की
मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने SDM के जरिए DM को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रा टनकपुर के खनन स्वामियों ने नेपाल सीमा के नजदीक सीम और चूका क्षेत्र से बडे़ पैमाने पर अवैध खनन होने की शिकायत की है। इसके अलावा खनन की ओवरलोडिंग कर भी राजस्व को चूना लगाने की तोहमत मढ़ी है। इसे लेकर उन्होंने SDM को ज्ञापन देकर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। खनन स्वामियों ने प्रशासन पर भी खनन कार्य में दोहरे मानक अपनाने का आरोप लगाया है।
मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में 2 दिसंबर को खनन व्यवसायियों ने SDM के माध्यम से DM को ज्ञापन भेजकर कहा कि चूका क्षेत्र से धड़ल्ले से वाहनों में क्षमता से अधिक RBM सप्लाई की जा रहा है। इससे सरकार को भी भारी-भरकम राजस्व का चूना लग रहा है। आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी प्रशासन ओवरलोडिंग नहीं रोक पा रहा है। यूनियन का आरोप है कि लंबे समय से चूका से ओवरलोडिंग की जा रही है। चल्थी क्षेत्र में भी ओवरलोडिंग के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। उन्होंने प्रशासन पर टनकपुर और शेष जिले के खनन कारोबारियों के साथ खनन कार्य में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने की शिकायत की। कहा कि चूका और चल्थी क्षेत्र में मशीनों से चल रहा कार्य और ओवरलोडिंग बंद नहीं हुई तो शारदा खनन यूनियन आंदोलन को मजबूर होगा। SDM आकाश जोशी का कहना है कि चूका क्षेत्र पूर्णागिरि तहसील में नहीं आता है। इस लिहाज से वे हस्तक्षेप नहीं कर सकते, लेकिन अगर ओवरलोड सामग्री टनकपुर आएगी, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। अलबत्ता खनन व्यवसायियों के ज्ञापन को जिलाधिकारी तक पहुंचा दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में नसीब हुसैन, शहरोज हुसैन, नीरज थापा, कपिल चंद, हसनैन रजा, शहनशाह, श्याम चंद आदि शामिल थे।