Model District की बीमार सेहत…सीमांत के मंच अस्पताल में doctor नहीं, रात में DH लाई गई बीमार महिला

छुट्टी में गई डॉक्टर के स्थान पर कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं
चंपावत जिला अस्पताल में इलाज के बाद हालत में सुधार
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। मॉडल डिस्ट्रिक्ट की बीमार सेहत का हाल जारी है। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के तामली की महिला को मंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिलने पर दर्द से कराह रही महिला को आनन-फानन में चंपावत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अलबत्ता जिला अस्पताल में उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।
चंपावत से 51 किलोमीटर दूर तामली गांव की कलावती देवी (50) पति भुवन पांडेय की एकाएक तबीयत बिगड़ गई। तेज पेट दर्द की शिकायत के साथ पेट फूलने पर 13 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे मंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कलावती के साथ अस्पताल आए पूजा पांडेय, रवि जोशी, सुनील पांडेय, देवेंद्र जोशी आदि ने बताया कि मंच अस्पताल में डॉक्टर नदारद थीं। अलबत्ता नर्सिंग अधिकारी ने दवा दी। दर्द कम नहीं होने से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में 14 नवंबर की सुबह कलावती का अल्ट्रासाउंड परीक्षण कराया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि इलाज के बाद तबीयत में सुधार होने पर कलावती देवी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
वहीं मंच अस्पताल की नर्सिंग अधिकारी नीलम नेगी का कहना है कि डॉक्टर 11 नवंबर से 17 नवंबर तक अवकाश में हैं। जबकि मंच के फार्मासिस्ट संजू वर्मा के पास मंच के अलावा सप्ताह में 3 दिन 20 किलोमीटर दूर तामली के अस्पताल का भी चार्ज है। ग्रामीणों का कहना है कि तल्लादेश की स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार अनदेखी हो रही है। न तो पद भरे जा रहे हैं और नहीं डॉक्टर या किसी पैरा मेडिकल स्टाफ के अवकाश में कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। इसे सुविधाहीन सीमांत के लोग भगवान भरोसे हो गए हैं।

बीमार कलावती को अस्पताल ले जाते ग्रामीण।
error: Content is protected !!