चंपावत के एक ASI व एक अन्य कांस्टेबल पर भी गाज गिरी, जांच बिठाई
NH पर बनलेख बैरियर में तय समय के बाद वाहनों को छोड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से 9 किलोमीटर दूर बनलेख के बैरियर से शाम 5 बजे के बाद वाहनों को मैदानी क्षेत्रों के लिए छोड़ना 3 पुलिस कर्मियों के लिए भारी पड़ा। सोमवार शाम को हुए इस वाक्ये को बड़ी लापरवाही मानते हुए SP अजय गणपति ने 3 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। बैरियर पर तैनात एक कांस्टेबल नरेश चंद को निलंबित कर किया गया है। जबकि एक ASI राम सिंह राणा और कांस्टेबल राजेश गिरी के खिलाफ भी प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं। NH पर स्वांला के danger point के मुआयने से लौट रहे SP गणपति ने बैरियर में हुए आदेशों की अनदेखी को खुद देखा। बैरियर में तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के 20 से अधिक वाहन छोड़े। इस पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला की खराब स्थिति को देखते हुए फिलहाल बैरियर से सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे और टनकपुर ककरालीगेट से चंपावत के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वाहनों के आवागमन की इजाजत है।