इगास महोत्सव… लोक संस्कृति के निराले रंग

गुमदेश के हरखेड़ा में हो रहे महोत्सव में बड़ी संख्या में पहुंच रहे ग्रामीण  
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के हरखेड़ा में तीन दिवसीय इगास महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या महामंगलेश्वर गोली बिरगुल के कलाकार के नाम रही। कलाकारों कुमाऊनी व गढ़वाली गीतों में मन मोहक प्रस्तुति देकर समां बांधा। बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।                
महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय की अध्यक्षता और देवेंद्र सिंह अधिकारी के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश पांडेय ने किया। महामंगलेश्वर गोली बिरगुल के दल नायक रमेश राम टम्टा के नेतृत्व में कलाकारों ने -माता सुनंदा तू दैणि है जाए…, गीत के साथ किया। गायिका सुनीता सोनी के गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने पतरौला नृत्य व नाटक के जरिए सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया। महोत्सव समिति के संरक्षक दीपक नाथ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मदन कलौनी, युगल किशोर धौनी, दरवान सिंह, खीमराज धौनी, नर सिंह धौनी, मनोज सिंह, देव सिंह धौनी, मान सिंह, मोहन सामंत, रोशन कुमार, तारा सिंह, भगतराम धौनी, नारायण सिंह पुजारी, राहुल सिंह धामी, राहुल पांडेय, कुंदन सिंह, सौरभ सामंत, हीरा राम, गणेश गिरी, नाथूराम आदि मौजूद थे।  

error: Content is protected !!