नशामुक्त समाज को बनाने में युवा खिलाड़ियों की अहम भूमिका
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में नशा हटाओ-जीवन बचाओ अभियान संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य, रौसाल जीआईसी के प्रवक्ता ललित मोहन और हरीश अधिकारी ने युवा जागरूकता अभियान चला किशीर और युवाओं को बुराइयों से दूर रहते हुए सफलता के टिप्स दिए। कहा कि खेलों के जरिए जहां प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता का संचार होता है, वहीं नशे सहित कई बुराइयां स्वतः समाप्त हो जाती है। नशामुक्त समाज के निर्माण में युवा खिलाड़ियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। वे चाहें तो आज तेजी से बढ़ रहे चरस, स्मैक एवं ड्रग्स के चंगुल में फंसने वाले अन्य युवाओं और किशोरों को सही दिशा देकर उनके भविष्य को सुरक्षित रखने में हाथ बंटा सकते हैं। किसी भी असामाजिक तत्वों के आर्थिक प्रलोभनों में वे बिल्कुल न फंसें, नहीं तो वे शारीरिक और मानसिक रूप से टूटने के साथ ही अपने परिवार से भी बिखर सकते हैं। इस अवसर पर आशीष पुजारी, पंकज सिंह, कमल किशोर, प्रियांशु पटवा, बलदेव भट्ट, गिरीश टम्टा, संदीप कुमार, पीयूष जोशी, हर्षित जोशी, अविनाश दुग्ताल, संदीप बोहरा आदि मौजूद थे।