फरार आरोपी ना दबोचा तो गांव छोड़ देंगे…सहमे ग्रामीणों का ऐलान

चंपावत के सिप्टी क्षेत्र का POCSO आरोपी 12 दिन बाद भी नहीं आया पुलिस के शिकंजे में
चंपावत कोतवाली में पुलिस अधिकारियों से ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचने की लगाई गुहार
20 नवंंबर से छेड़छाड़ के बाद से फरार है आरोपी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत विकासखंड के सिप्टी क्षेत्र में नाबालिग से
छेड़छाड़ और पिटाई करने का आरोपी 12 दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं लग सका है। पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी नाबालिग के परिजनों को फोन कर धमका रहा है। आरोपी की पूर्व की करतूतों और पीड़ित परिवार को धमकाने से डरे-सहमे ग्रामीणों ने आज 2 दिसंबर को कोतवाली में गुहार लगाई। ग्रामीणों ने आरोपी को 3 दिन के भीतर नहीं दबोचने पर गांव से ही पलायन करने की चेतावनी दी है।
चंपावत के सिप्टी सिमाड़ क्षेत्र के एक गांव के करीब 48 साल के नवीन सिंह पर 20 नवंंबर को एक नाबालिग के साथ मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। तबसे आरोपी फरार है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर कोतवाली में मारपीट और POCSO अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपी पुलिस के चंगुल से दूर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की करतूत से क्षेत्र के लोग पहले से ही दहशत में थे। और अब 20 नवंंबर को हुए वाकये के बाद आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने से यह डर बढ़ गया है। आरोपी नवीन सिंह अनजान फोन नंबर से फोन कर पीड़ित परिवार को धमका रहा है। पीड़ित परिवार के पास धमकाने की काँल रिकाँर्डिंग भी है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने 2 दिसंबर को कोतवाली पुलिस से मुलाकात की। उनका कहना है कि अगर खौफ के पर्याय आरोपी नवीन सिंह को नहीं दबोचा गया, तो वे सुरक्षा की खातिर गांव छोड़ दूसरी जगह जाने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में मदन सिंह, सुरेश सिंह, जीवन सिंह, नाथ सिंह, संजय सिंह, कमल सिंह, केदार सिंह, आन सिंह, दीपक सिंह आदि शामिल थे। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नवीन सिंह को जल्द से जल्द दबोचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सिप्टी क्षेत्र के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल।
error: Content is protected !!