


दो बार 6-6 माह का सेवा विस्तार मिलने के बाद 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
देहरादून। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आनंद वर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। 31 मार्च को मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के बाद वे पहली अप्रैल से इस पदभार को संभालेंगे।
इस संबंध में आज 28 मार्च को शासन ने आदेश जारी किया है। 1992 बैच के IAS अधिकारी आनंद वर्द्धन उत्तराखंड में सबसे वरिष्ठ अफसर हैं और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव हैं। दो बार 6-6 महीने का सेवा विस्तार मिलने के बाद वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रही हैं। आनंद वर्द्धन उत्तराखंड के 18वें मुख्य सचिव होंगे।



