आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी पति जेल पहुंचा

पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र का मामला
उत्पीड़न से तंग हो 8 अप्रैल को बकरी चराने निकली महिला का शव 11 अप्रैल को काली नदी के पास से हुआ था बरामद
देवभूमि टुडे
चंपावत/पंचेश्वर। पति की गाली-गलौज, मारपीट और उत्पीड़न से तंग पत्नी सोना देवी की आत्महत्या के आरोप में उनके पति जोगा राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्पीड़न से तंग हो 8 अप्रैल को घर से बकरी चराने निकली महिला सोना देवी का शव 11 अप्रैल को काली नदी के पास से मिला था। मृतक महिला के भाई की तहरीर पर 12 अप्रैल को आरोपी पति जोगा राम के खिलाफ पंचेश्वर कोतवाली में BNS की धारा 108,115 (2) व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतका सोना देवी के भाई त्रिलोक राम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पंचेश्वर कोतवाली ने जांच शुरू की। मृतका के भाई त्रिलोक राम ने आरोप लगाया था कि बहनोई के खराब व्यवहार और तंग करने से बहन नदी में कूद कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।
मामले की विवेचना कर रहीं पंचेश्वर की उप निरीक्षक पिंकी धामी के मुताबिक जांच के तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आज 8 मई को मृतका के पति जोगा राम निवासी कलोटा पीपलखान पंचेश्वर क्षेत्र को गिरफ्तार कर अदालत पेश किया। जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

error: Content is protected !!