सड़कों पर उतरीं सैकड़ों आंगनबाड़ी वर्कर्स…8 मांगों को लाकर उठाई आवाज

चंपावत में DM के जरिए CM को ज्ञापन भेजा, मानदेय वृद्धि सहित 8 मांगों को लेकर उठा रही हैं आवाज

देवभूमि टुडे

चंपावत। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्याकर्ती सहायिका संगठन की सैकड़ों महिलाएं 28 अगस्त को सड़कों पर थीं। मानदेय में वृद्धि सहित 8 मांगों को लेकर संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में संगठन ने डीएम नवनीत पांडे के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा और प्रदेश उपाध्यक्ष विमला पनेरू का कहना है कि डेढ़ दशक से अधिक वक्त से पूरी संजीदगी से काम करने के बावजूद मानदेय महज 9300 रुपये मिल रहे हैं। संगठन ने 18 हजार रुपये मासिक की मांग की गई है। इसके अलावा 7 अन्य मांगों को उठाया गया है। प्रदर्शन में कुसूम, जानकी, सुनीता देवी, धनी पंत, कविता ओली, नीमा सहित सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!