वायुसेना में कैसे भर्ती हों…सिप्टी GIC के छात्रों ने अफसरों से जाना

वायुसेना अधिकारियों ने जीआईसी सिप्टी में ऑनलाइन कार्यशाला में दी वायुसेना की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी
अग्रिवीर योजना से भी रूबरू कराया
देवभूमि टुडे
चंपावत। वायुसेना मुख्यालय दिल्ली के अधिकारियों ने चंपावत से 12 किलोमीटर दूर सिप्टी जीआईसी के छात्र-छात्राओं को भारतीय वायु सेना में भर्ती की चयन प्रक्रिया की बेसिक जानकारी दी। कमान अधिकारी विंग कमांडर विशाल चोपड़ा, वारंट ऑफिसर रामकृष्ण गोखले, सार्जेंट राकेश कुमार सारण, जसप्रीत सिंह ने ऑनलाइन कार्यशाला में वायुसेना में चयन की प्रक्रिया को समझाया।
इन अधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और शैक्षिक योग्यता और अन्य जरूरी मानकों की सिलसिलेवार जानकारी दी। भर्ती के बाद मिलने वाले लाभ और चार साल के बाद अन्य विभाग में मिलने वाले आरक्षण की जानकारी दी। कहा कि युवा अग्निवीर के रूप में भर्ती होकर देशसेवा में अतुलनीय योगदान दे सकते हैं। प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य ने बताया कि ऑनलाइन कार्यशाला में वर्चुअल लैब प्रभारी प्रवक्ता भुवन चंद्र जोशी, कैलाश चंद्र भट्ट, ललित मोहन बोहरा, राजेश कुमार, अमित कुमार, पुष्पा रैंसवाल, भारती पांडेय, खिलावती गोस्वामी, सावित्री मुनौला, इंद्रजीत, बृजमोहन जोशी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!