
लोहाघाट में नौजवानों ने जताया विरोध, CBI जांच की मांग की
21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेशभर में आयोजित की गई थी CGL परीक्षा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की 21 सितंबर को CGL (स्नातक स्तरीय भर्ती) परीक्षा का प्रश्रपत्र बाहर आने के मामले ने तूल पकड़ रहा है। लोहाघाट में आज 22 सितंबर को बेरोजगार नौजवानों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए CBI जांच की मांग की गई।
नौजवानों ने कहा कि इस प्रकार से पेपर परीक्षा अवधि में बाहर आना सरकार की नाकामी है। देश के सबसे कड़े नकल विरोधी कानून होने के बावजूद नकल माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। इससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बेरोजगार युवाओं ने लोहाघाट एसडीएम कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की गई। 23 सितंबर को जिले के सभी बेरोजगार युवा चंपावत स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकालेंगे। इसे लेकर आज एसडीएम को जानकारी भी दी गई। युवाओं ने सरकार वर्दीधारी परीक्षाओं की नियमावली बदलने का आग्रह किया। विरोध प्रदर्शन में सुमित मुरारी, कमल जोशी, मुकेश पांडे, हिमांशु शर्मा, जयप्रकाश भट्ट, रूपेश पांडेय, सूरज सिंह, अमित सिंह, धर्म सिंह, तरुण पचौरी, नीरज जोशी,जगदीश, मोहित, कमल मेहता, कुलदीप सिंह मेहता, राहुल सिंह, पवन राम आदि शामिल थे।


