कलश संगीत होली…मेरी नय्या के शिव हैं खेवइया, मुझे तूफान का डर नहीं…

चंपावत में दिनेश बिष्ट का आवास पर कलश संगीत कला समिति के तत्वाधान में हुई बैठकी होली
देवभूमि टुडे
चंपावत। पौष माह के द्वितीय रविवार को कलश संगीत कला समिति चंपावत के तत्वाधान में हुई बैठकी होली में होल्यारों ने विभिन्न रागों में होली की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। होल्यार दिनेश बिष्ट के डड़ा बिष्ट स्थित आवास में शास्त्रीय संगीत पर आधारित बैठकी होली के साथ भजन संगीत की स्वर लहरियों ने समा बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ।
प्रेमबल्लभ भट्ट ने राग काफी में-गणपति को भजलीजै रसिक वो तो आदि कहावै…, महेश जोशी ने- लागो बृंदावन नीको…, तुलसी दत्त जोशी ने राग काफी में-मन रंग दे करतार, मधुर मेरा साज मिला दे…, सागर मौनी ने राग विहाग में-देखन दे महबूब नजर भर…, आयुष भट्ट ने -राग जंगला काफी में-सांझ भई घर जाओ, बिहारी लला मुरली ना बजाओ…, शांति जोशी ने-बाजे रे मुरलिया बाजे…, पुष्कर सिंह चौधरी ने- रंगले हरि के रंग में…, प्रकाश चौधरी ने-मेरी नय्या के शिव हैं खेवइया, मुझे तूफान का डर नहीं है…, मेजबान दिनेश बिष्ट ने -धनवानी-धनवानी यशोदा के ललना…, होली के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में प्रकाश पांडेय, संतोष पांडेय, हिमेश कलखुड़िया, दीपक बिष्ट, मनोज बिष्ट, धर्मवीर, अंजू भट्ट, रोहित खर्कवाल, संजय जोशी, कंचन मेहता, बाल कलाकार आशुतोष भट्ट, अभिषेक पांडेय आदि मौजूद थे। इस अवसर पर दिनेश बिष्ट के पोते लक्ष्य बिष्ट का प्रथम जन्मदिन भी मनाया गया।

error: Content is protected !!