


एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर दी होली की शुभ कामनाएं
क्षेत्र के लोगों के अलावा पुलिस, SSB परिसर में भी उल्लास से मनी होली
देवभूमि टुडे
चंपावत। देश के अधिकांश हिस्सों में कल 14 मार्च को रंगों का पर्व होली मनाई गई, लेकिन पहाड़ों में एक दिन बाद आज 15 मार्च को होली (छरड़ी) मनाई गई। अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने होली की बधाई दी। चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट, गुमदेश, तल्लादेश सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में होली का पर्व उल्लास से मनाया गया।
छतार के शहीद शिरोमणी चिलकोटी चिल्ड्रेन पार्क में होली गायन लगातार एकादशी से चल रही होली की धूम आज छरड़ी के दिन अपने शबाब पर थी। पुनेठी विकास समिति ने खड़ी होली से समा बांधा। यहां सभासद प्रेमा चिल्कोटी, शंकर गिरी, जनार्दन चिल्कोटी, महेश जोशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने होली गीत गाए और एक-दूसरे को रंग लगा बधाई दी। चंपावत पुलिस ने एक-दूसरे को टीका लगा होली मनाई। एसपी अजय गणपति ने सभी पुलिस कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी।
SSB की पंचम वाहिनी में कमांडेंट अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में एसएसबी परिवार ने उल्लास के साथ होली मनाई। उन्होंने एसएसबी जवानों और उनके परिजनों को होली की बधाई दी। वाहिनी परिसर के आलावा सभी सीमा चौकियों में होली का पर्व परंपरागत उल्लास और उमंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।
द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, हेमंत कुमार, करण चौहान, डॉ. मधुमिता, सहायक कमांडेंट संजय कुमार आदि की मौजूदगी में अधिकारियों और बल कार्मिकों ने एक-दूसरे को होली का रंग लगाकर होली की बधाई दी। वाहिनी परिसर में ग्रामसभा से आए डूंगरा (चकु) होली कमेटी के सदस्यों ने कुमाऊंनी नर्तक प्रकाश सिंह चौधरी, मोहन सिंह चौधरी, महेश सिंह चौधरी आदि ने शानदार होली गीत पेश किए। एसएसबी की ओर से भांगड़ा डांस किया गया।








