CM आवास में निखरे होली रंग…लोहाघाट सहित प्रदेशभर की कई टीमों ने बिखेरे रंग

होली मिलन कार्यक्रम में हुए उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन
कलाकारों संग होली के रंगों में रंगे CM धामी
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। होली नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ लय-ताल संग होली गीत गाती-नाचती लोहाघाट से आईं महिला कलाकारों की टीम। पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से आई सांस्कृतिक टोली का अपना आकर्षण था, थारू जनजाति का नृत्य, तो छोलिया नृत्य करते अल्मोड़ा के कलाकारों की मस्ती। अलग-अलग जिले अलग-अलग रंगों के बीच लोक संस्कृति का अदभुत मेला। ये विहंगम नजारा था आज 13 मार्च को मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में।
लोक संस्कृति की खूबियां उत्तराखंड को सांस्कृतिक तौर पर खास मुकाम देती है। सीएम आवास परिसर मेें उत्तराखंड की लोक संस्कृृति के तमाम रंगों के बीच सांस्कृतिक एकता और समृृद्धि के दीदार हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के न्यौते पर सीएम आवास पर सांस्कृृतिक दलों के इस मेले में होली के गीत गूंजे, पारंपरिक गायन हुआ और ढोल-मंजीरे बजे। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की संगत ने होली गीतों को नई खूबसूरत ऊंचाई दी।
लोहाघाट के शिवनिधि स्वयं सहायता समूह केे 54 सदस्यीय दल ने होली गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस ग्रुप की प्रमुख अलका का कहना है कि उन्होंने पहली बार सीएम आवास में प्रस्तुति दी। खटीमा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति के कलाकारों के 20 सदस्यीय दल ने भी उम्दा प्रस्तुति दी। अल्मोड़ा की टीम ने ‘आओ दगड़ियो, नाचा गावा, आ गई रंगीली होली’ और राठ क्षेत्र कला समिति के कलाकारों ने ‘आई डान्ड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार’ होली गीत पेश कर नए रंग बिखेरे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोक कलाकारों के संग होली के रंगों में रंगे नजर आए। विभिन्न दलों के कलाकारों के साथ सीएम थिरके भी और ढोल व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाया।

error: Content is protected !!