टनकपुर के सैलानीगोठ क्षेत्र का मामला, आरोपी की पुलिस कर रही तलाश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के सैलानीगोठ में सेना के एक जवान की बाइक को किसी अनजान व्यक्ति ने टक्कर मार दी। फौज की ओर से दी गई तहरीर पर टनकपुर पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
बृहस्पतिवार देर रात यूनिट 26 राजपूत, बनबसा के मेजर अविनाश रंजन ने टनकपुर थाने में तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उनकी यूनिट के लांस नायक जौनी कुमार अपनी बुलेट से आर्मी कैंट से टनकपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी सुबह साढ़े नौ बजे सैलानीगोठ में गली से तेज और लापरवाही से आ रही बाइक संख्या यूके 06 एन 0938 के अज्ञात चालक ने जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे टनकपुर उप जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक पर BNS की धारा 281, 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।