हेली एंबुलेंस क्रैश…मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा, बाल-बाल बचे पायलट और चिकित्सा टीम ऋषिकेश AIIMS से मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था हेलीकॉप्टर
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय एक हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एम्स अधिकारियों के मुताबिक ऋषिकेश AIIMS का यह संजीवनी हेली एंबुलेंस ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था।
शनिवार को केडासाथ के एक मरीज को लेने गया ऋषिकेश AIIMS का हेलीकॉप्टर केदारनाथ के हेलिपैड से करीब 20 मीटर पहले क्रैश हो गया। अच्छी बात यह रही कि हादसे में पायलट और चिकित्सा टीम सुरक्षित है। हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही स्थानीय प्रशासन और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। AIMMS के PRO संदीप कुमार के मुताबिक लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ था। हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मई में दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा:
इस महीने हेलीकॉप्टर हादसे का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व 8 मई को ही गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

error: Content is protected !!