मूसलाधार बारिश… NATIONAL HIGHWAY सहित 34 सड़कों पर पहिये जाम, शारदा बैराज में RED ALERT वाहनों की आवाजाही पर रोक

6 जुलाई शाम 5.50 बजे से बंद है NH, 24 घंटे में 169 मिलीमीटर बारिश ने व्यवस्थाओं को छिन्न-भिन्न किया, अधिकांश मार्गोँ पर आवाजाही पर ब्रेक, पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क भी बंद

देवभूमि टुडे

चंपावत। 4 जुलाई से हो रही बारिश थम नहीं रही है। बीते 24 घंटे में 169 मिलीमीटर बारिश हुई। मूसलाधार बारिश ने व्यवस्थाओं को छिन्न-भिन्न कर दिया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 6 जुलाई शाम 5.50 बजे से बंद है। इसके अलावा जिले की 33 अन्य सड़कें बंद हैं। बनबसा के शारदा बैराज में रेड अलर्ट हो गया है। यहां शारदा बैराज का water discharge 1.64 लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया है। इसके चलते भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बनबसा बैराज से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से एहतियात बरतने और जब बेहद जरूरी हो, तभी घरों से बाहर निकलने की अपील की है। शनिवार शाम 5.50 बजे से स्वांला में आए मलबे से टनकपुर-पिथौरागढ़ NH पर आवाजाही पूरी तरह थमी हुई है। पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क भी बंद है। भारी बारिश से जिले की अधिकांश सड़कों में आवाजाही बेहद जोखिम भरी है। चंपावत जिले में बीते 24 घंटे बारिश का आकड़ा (सुबह 8 बजे तक) चंपावत: 179 मिलीमीटर, लोहाघाट:41.50 मिलीमीटर, पाटी:30 मिलीमीटर, टनकपुर-बनबसा 104 मिलीमीटर।

error: Content is protected !!