31 लोगों की टटोली गई नब्ज…बीमारी से बचाव के तरीके भी बताए

आयुष्मान आरोग्य मंदिर सकदेना की ओर से बालातड़ी में आयोजित किया गया शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। बालातड़ी गांव में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 31 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की जांच की। उन्हें दवाइयां भी दी गईं।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर सकदेना की ओर से आयोजित शिविर में ग्रामीणों को बीमारी से बचाव और सेहतमंद जीवन के तरीके बताए गए। बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के क्षेत्रीय अन्वेषक पंकज कुमार ने ग्रामीणों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधाओं की जानकारी दी। शिविर में आशा कार्यकर्ता बसंती देवी ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!