पीलीभीत बेचने ले जा रहा था चोरी की बाइक…बिचई तिराहे में पुलिस ने दबोचा

टनकपुर अंबेडकर नगर से 30 मार्च को चोरी हुई थी बाइक
पीलीभीत निवासी आरोपी आकाश को अदालत में पेश किया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में अंबेडकर नगर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी की गई बाइक को बेचने के लिए पीलीभीत ले जाते वक्त टनकपुर के बिचई तिराहे से हत्थे चढ़ा। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
जानकार के मुताबिक टनकपुर अंबेडकर नगर के गोविंद पाल की बाइक (यूके 03 सी 7284) 30 मार्च को चोरी हो गई थी। इसे लेकर उन्होंने टनकपुर थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अपर उप निरीक्षक बुद्धिबल्लभ पांडेय को मामले की विवेचना दी गई थी। सीओ शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में थानाध्यक्ष चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गई।
बिचई तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक का नंबर और इंजन चेचिस नंबर का मिलान करने पर यह चोरी की बाइक निकली। सख्ताई से पूछताछ में बाइक सवार ने मोटर साइकिल को रेलवे स्टेशन रोड टनकपुर से भट्ट बिल्डिंग के पास से चोरी करना कबूला। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बाइक को शारदा नहर के किनारे उगी हुई बड़ी झाडिय़ों में छुपा दिया था। मौका मिलने पर बाइक को पीलीभीत बेचने के लिए ले जा रहा था, इसी दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने आरोपी आकाश (25) निवासी फाजिलपुर उर्फ रायपुर देवरिया पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई बुद्धिबल्लभ पांडेय के नेतृत्व में चोरी का खुलासा करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल कमल कुमार और कांस्टेबल दिनेश कार्की शामिल थे।

error: Content is protected !!