भोले बाबा के सत्संग में भगदड़,100 से अधिक की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में हुई वारदात, मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए, घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा ले जाया गया

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में 2 जुलाई की अपरान्ह बड़ा हादसा हुआ है। यहां भोले बाबा का सत्संग समाप्त होने के बाद मची भगदड़ में 100 से अधिक भक्तगणों की मौत की खबर है। भगदड़ में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। सत्संग में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद बताए गए हैं।

मौत भीड़ में कुचलने की वजह से होना बताया जा रहा है। मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा ले जाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य करने के आला अफसरों को निर्देश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था। घायलों को एटा के मेडिकल काँलेज और अन्य अस्पताल लाया जा रहा है। साथ ही इन शवों की शिनाख्त भी की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है।

error: Content is protected !!