प्रतिभा…भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में देश में दूसरे नंबर पर रहे चंपावत के हर्षित पांडेय

शिक्षक दंपती (संजीव पांडे व मीरा पांडे) के बेटे ने हासिल की शानदार सफलता, वर्तमान में Engineers India Limited) में सेवा दे रहे हैं हर्षित
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट तल्लाकोट गांव के हर्षित पांडे ने IES (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) में दूसरा स्थान हासिल किया। इस परीक्षा में रोहित धोंडगेम प्रथम स्थान पर रहे।
22 वर्षीय हर्षित पांडेय ने पहले ही प्रयास में यह शानदार सफलता प्राप्त की। वे इस वक्त सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम EIL (Engineers India Limited) में सेवा दे रहे हैं।
नैनीताल में कार्यरत शिक्षक पिता संजीव पांडे और लोहाघाट जीआईसी में कार्यरत शिक्षिका मीरा पांडे के बेटे हर्षित पांडे ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ये शानदार कामयाबी हासिल की है। बचपन से ही मेधावी हर्षित की शुरुआती शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और लोहाघाट के ओकलैंड पब्लिक स्कूल में हुई। पंतनगर विश्वविद्यालय से B-Tech करने के बाद हर्षित ने GATE की परीक्षा पास की है। हर्षित पांडेय की कामयाबी पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गड़कोटी सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।

हर्षित पांडे।
error: Content is protected !!