हरेला क्लब का उत्तरायणी कौतिक मेला…कलाकारों का धमाल

टनकपुर में उत्तरायणी कौतिक में स्कूली बच्चों और कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी
विभिन्न आयु वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए कला के फन
माता नंदा सुनंदा तू दैणि है जाए…
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। हरेला क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक के दूसरे दिन 15 जनवरी को बाल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। जूनियर और सीनियर वर्ग की डांस प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। व्यापारिक मेले में भी खूब भीड़ उमड़ी।
गांधी मैदान में हुए कौतिक में खटीमा के व्याख्यान जनजागृति समिति के दल ने अशोक खनका के नेतृत्व में -नंदा सुनंदा तू दैणि है जाए…, नैनीताल की मधुली, हिट मेरा दगड़ा… सहित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सब जूनियर वर्ग में सोलो नंदा कान्वेंट स्कूल ने प्रथम स्थान, एमडीएम एजुकेशनल स्कूल ने द्वितीय तथा ब्लू माउंटेन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस में नंदा कान्वेंट स्कूल ने पहला, एमडीएम एजुकेशनल स्कूल ने दूसरा तथा विजन पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में होली त्रिनेत्री स्कूल, नंदा कान्वेंट स्कूल और एबीसी अल्मामेटर स्कूल पहले तीन स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में सोलो जेएन पब्लिक स्कूल, एमडीएम एजुकेशनल स्कूल तथा नंदा कान्वेंट स्कूल क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डाँ. जेबी चंद, एनएन जोशी और धर्मेंद्र चंद ने किया। क्लब की ओर से कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त शिक्षिका लीला तिवारी, कल्पना धामी, गीता चंद और गीता राजपूत रहे। मीडिया कोआर्डिनेटर अमित जोशी ने बताया कि दो दिवसीय मेले की धनराशि से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
सीनियर ग्रुप के युवा कलाकारों समेत अल्मोड़ा हिमाद्री नट क्लब के कलाकारों ने भी धमाल मचाया। टीम लीडर प्रकाश बिष्ट की अगुवाई में देर रात तक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डाँ. प्रभा जोशी ने भी लोकगीत प्रस्तुत किया। महिला विंग ने कुमाऊंनी परिधान के साथ झोड़ा, ढुसका आदि का गायन किया। अनिता नैथानी, ऋचा भट्ट और उनकी पुत्री निधि ने कृष्ण लीला प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोगः
हरेला क्लब अध्यक्ष अजय गुरुरानी, धीरेंद्र खर्कवाल, एमएन जोशी, अनिल गड़कोटी, अजय देउपा, प्रदीप देउपा, एडवोकेट विजय चंद, प्रताप सिंह बिष्ट, एडवोकेट एलडी गहतोड़ी, कैलाश गड़कोटी, महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा, सचिव पुष्पा मुरारी, उप सचिव हेमा जोशी, गीता राजपूत, गीता तिवारी, पार्वती खर्कवाल, स्वाति सक्सेना, रेनू चंद, अनीता धामी, विद्या जुकरिया, हेमा, हंसा जोशी, कुसुम जोशी, रेवती जुकरिया आदि।

error: Content is protected !!