देवभूमि टुडे
चंपावत। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और चंपावत जिला भेषज संघ लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष हरगोविंद सिंह बोहरा ने रोशनी के पर्व दिवाली को उल्लास से मनाने के साथ त्योहार पर सावधानी बरतने की अपील की है। कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए आतिशबाजी और बम-पटाखों के उपयोग में एहतियात बरतें। उन्होंने चंपावत जिले के नागरिकों को दिवाली की शुभकामना दी है। कहा कि दिवाली के उल्लास के साथ ही हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी करें। उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार लक्ष्मी पूजन दो (31 अक्टूबर व 1 नवंबर) दिन मनाई जा रही है।