JNV में हैंडबाँल का पोल गिरा…सातवीं के छात्र का पांव टूटा

कच्चा प्लास्टर करने के बाद चंपावत जिला अस्पताल से छात्र को हायर सेंटर रेफर
JNV की व्यवस्थाओं पर भी हैं सवाल
जिला अस्पताल में अस्थिरोग विशेषज्ञ छुट्टी में, एक पद है खाली
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के JNV ( जवाहर नवोदय विद्यालय) का एक छात्र HANDBALL के पोल की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया। छात्र का एक पांव फ्रैक्चर हो गया है। चंपावत जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है। JNV का सातवीं का छात्र सुदीप्त चतुर्वेदी (13) पुत्र दीपक चतुर्वेदी 20 नवंबर की सुबह विद्यालय परिसर में साथियों के साथ HANDBALL खेल रहा था। इसी दौरान एकाएक HANDBALL का पोल सुदीप्त के पांव में गिर गया। दर्द से कराह रहे छात्र को जिला अस्पताल लाने के साथ विद्यालय प्रशासन ने वाकये की परिजनों को जानकारी दी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डाँ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि सुदीप्त चतुर्वेदी के बाए पांव में घुटने के पास दो हड्डियां टूटी हैं। अस्पताल में कच्चा प्लास्टर और अन्य जरूरी इलाज किया गया। लेकिन एकमात्र अस्थिरोग विशेषज्ञ के अवकाश में होने से सुदीप्त को हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन परिजन निजी वाहन से बच्चे को पिथौरागढ़ के अस्पताल ले गए हैं। जिला विकास प्राधिकरण में सेवारत वरिष्ठ सहायक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि कल 21 नवंबर को पिथौरागढ़ के एक निजी अस्पताल में पांव की सर्जरी होगी। HANDBALL का पोल कैसे गिरा? क्या यह लापरवाही का मामला है या कुछ और? विद्यालय में प्राथमिक इलाज के क्या पुख्ता बंदोबस्त हैं? आगे के इलाज में उसकी क्या भूमिका होगी? ऐसे अनेक सवालों के जवाब JNV के प्रशासन से जानने के लिए उनसे संपर्क साधा गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं होने से उनका पक्ष सामने नहीं आ सका है।

error: Content is protected !!