


खूनाबोरा-नई बलाई मोटर मार्ग के डेढ़ किमी हिस्से में नहीं हुआ डामरीकरण
शेष हिस्से में जल्द होगा डामर: लोनिवि
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। खूनाबोरा- नई बलाई मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य अधूरा छोड़ने पर नाराज लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप अधूरे छोड़े गए मोटर मार्ग में डामरीकरण नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम पंचायत की प्रशासक जानकी बिष्ट के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट पहुंचे ग्रामीणों ने नारेबाजी की और एसडीएम नितेश डांगर को ज्ञापन दिया।बताया कि लोनिवि ने खूनाबोरा से नई बलाई तक तीन किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण किया था। बाद में विभाग ने डेढ़ किमी में डामरीकरण किया, लेकिन बकाया डेढ़ किमी हिस्सा छोड़ दिया। पूरी सड़क पर डामरीकरण नहीं होने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही हैं। प्रदर्शन करने वालों में शिवराज सिंह, मुकेश बिष्ट, अर्जुन सिंह, दीपक सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुंदर सिंह, चंद्र सिंह, दीवान सिंह, चंचल सिंह, पंकज, कमला देवी आदि शामिल थे। लोनिवि के अभियंता हरीश सिंह बथियाल का कहना है कि खूनाबोरा-नई बलाई मोटर मार्ग पर डेढ़ किमी में डामरीकरण की स्वीकृति मिली थी, जिसमें डामरीकरण का कार्य पूरा कर दिया गया है। जल्द ही शेष हिस्से में डामरीकरण कराया जाएगा।


