


सैलानीगोठ के पास से कच्ची नहर बंदे से बिना नंबर की बाइक के साथ पुलिस ने पकड़ा, 16.66 ग्राम स्मैक संग दबोचा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर थाना क्षेत्र में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को 16.66 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने टनकपुर सैलानीगोठ के पास कच्ची नहर बंदे से तलाशी के दौरान बाइक सवार (बिना नंबर की अपाचे) से 24 अप्रैल को ये स्मैक बरामद की।
थाना प्रभारी चेतन सिंह रावत ने बताया कि NDPS अधिनियम की धारा 08/21/60 के तहत मोहम्मद यूसुफ (55) निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना वनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल हाल निवासी मस्जिद के नीचे वार्ड नंबर 2 शारदा घाट रोड टनकपुर मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबिल कमल कुमार, विनोद कुमार, जगबीर सिंह, परमजीत सिंह, सोहन गिरी, कांस्टेबिल नासिर शामिल थे।


