लोहाघाट से बरेली जाने वाली लोहाघाट डिपो की बस बेलखेत के पास बस खराब, बस में 38 यात्री घंटों परेशान रहे, मुसाफिरों में नाराजगी, सुरक्षित बसों की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट से 220 किलोमीटर दूर बरेली जाने के लिए लोहाघाट के बस स्टेशन से निकली रोडवेज की बस महज 44 किलोमीटर दूर जवाब दे गई। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलखेत के पास बस में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे 38 यात्रियों को घंटों दुश्वारी झेलनी पड़ी।
लोहाघाट डिपो की बस (यूके 07 पीए 4184) 1 दिसंबर को लोहाघाट से बरेली के लिए निकली। लेकिन बस अभी 44 किलोमीटर का ही सफर तय कर सकी थी, कि बस के पहिये जाम हो गए। बस के स्टाफ के मुताबिक बस का फेन बेल्ट खराब हो गया। इस कारण 38 मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों दुश्वारी झेलने के बाद यात्री किसी तरह बेलखेत से आगे बढ़ सके। परेशान मुसाफिरों ने रोडवेज बस के ऐसे हालात पर नाराजगी जताई और मांग की कि रोडवेज को ऐसी बसें दी जाएं, जो यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध सफर करा सके। वहीं रोडवेज के लोहाघाट डिपो के सहायक मंडलीय प्रबंधक धीरज वर्मा का फोन रिसीव नहीं होने से निगम के पक्ष की जानकारी नहीं मिल सकी।