चंपावत जिला अस्पताल में हर 10 दिन में नई डाँक्टर करेंगी महिलाओं का इलाज, स्वास्थ्य महानिदेशक ने 27 जुलाई से 24 अक्तूबर तक जारी किया डाँक्टरों का रोटेशन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला अस्पताल में गायनेकोलाँजिस्ट की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए नया प्रयोग किया गया है। 90 दिनों (27 जुलाई से 24 अक्तूबर तक) के लिए कुमाऊं मंडल के 3 जिलों के 5 अस्पतालों के 9 डाँक्टर बारी-बारी से चंपावत डीएच में ड्यूटी देंगे। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक तारा आर्या ने 25 जुलाई को ये आदेश जारी किए हैं।
चंपावत जिला अस्पताल में 2 गायनेकोलाँजिस्ट कार्यरत हैं, लेकिन दोनों डाँक्टर पिछले काफी समय से अलग-अलग वजह से ड्यूटी में नहीं हैं। सीएमएस डाँक्टर पीएस खोलिया ने दोनों डाँक्टर को नोटिस भेज 24 घंटों के भीतर तैनाती स्थल पर हाजिर होने के आदेश दिए थे। ऐसा नहीं होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इस नोटिस के बावजूद उनके नहीं आने पर फिलहाल ये वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। चंपावत जिला अस्पताल के इतिहास में इस तरह का एटैचमेंट पहली बार किया गया है। एटैचमेंट से चंपावत जिला अस्पताल सहित 3 जिलों के 5 अन्य अस्पताल पर क्या असर पडे़गा? ये देखना अभी बाकी है।