बड़ी संख्या में संतों का हो रहा समागम
शिशुओं की अकाल मौत से रक्षा भी करता है गोरखनाथ धाम
देवभूमि टुडे
चंपावत/मंच। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के मंच में स्थित
गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत बाबा जसवंत नाथ की आज 18 जनवरी को 16वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी रामनाथ ने बताया कि नाथ संप्रदाय के संत जसवंतनाथ सिद्ध बाबा होने के साथ ही श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर गोरखधाम के महान संत भी थे। 25 वर्षों से अधिक समय तक उनका जीवन भक्ति, साधना और मानव सेवा के लिए समर्पित रहा। उनकी शिक्षाएं समाज को नैतिकता, आध्यात्मिकता और परोपकार के लिए में प्रेरित करती हैं।
सिद्धबाबा जसवंत नाथ की 16वीं पुण्यतिथि पर शनिवार सुबह से हवन-पूजन, कीर्तन शुरू हो गया है। मध्यान्ह 12 बजे से संतों की पंगत और कन्या पूजन के साथ ही भंडारा होगा। मान्यता है कि सदियों से अखंड धूनी वाले श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर की धूनी लगाने से शिशुओं की अकाल मौत से रक्षा होती है।