गुमदेश इलेवन बनी चैंपियन…पुल्ला को हराया

गुमदेश प्रीमियम लीग क्रिकेट
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के पुलहिंडोला में गुमदेश प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी जंग में जीआईसी पुल्ला को शिकस्त दे गुमदेश इलेवन चैंपियन बनी। जीआईसी पुलहिंडोला मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन कलौनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखने में भी मदद मिलेगी।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीआईसी पुल्ला की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमदेश इलेवन की टीम ने विजयी लक्ष्य 10 ओवर में महज 3 विकेट के नुक़सान पर जीत हासिल कर ली। विजेता टीम के प्रकाश तिसल्ला ने 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। अंपायरिंग मदन सिंह और अमर सिंह धौनी ने की। जबकि स्कोरर योगेश भंडारी रहे। आयोजक समिति के नीरज भंडारी, प्रकाश बोहरा, राहुल पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर निर्मल सिंह भंडारी, आशीष माहरा, विनोद सिंह धौनी, दलीप पाटनी, ललित बोहरा आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!