
चंपावत के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में धरना देने की माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन की चेतावनी
शीत व ग्रीष्म अवकाश का वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं अतिथि शिक्षक
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। दीर्घकालीन अवकाश की अवधि का वेतन नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों में गहरी नाराजगी है। इन शिक्षकों ने छुट्टियों के दौरान का वेतन जल्द से जल्द नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि आंदोलन के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी ने वेतन निर्गत करने संबंधी पत्र सभी चारों खंड शिक्षाधिकारियों को भेजा था, लेकिन 4 सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद वेतन नहीं मिल सका है। बीते 9 सालों से उन्हें अवकाश के दौरान का वेतन नियमित रूप से दिया गया, लेकिन इस बार चंपावत जिले में छुट्टी की अवधि का वेतन देने में आनाकानी की जा रही है।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर ने कहा कि वे 10 वर्षों से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे स्कूल की व्यवस्था को पटरी पर लाने में अहम योगदान कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी लगातार अनदेखी हो रही है। अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाया कि दीर्घकालीन अवकाश का वेतन नहीं दिया जा रहा है। अतिथि शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों प दीर्घकालीन अवकाश का मानदेय नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि मुख्य शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों से अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन, ऑफलाइन शिक्षण कार्य के आधार पर जाड़े व गर्मियोंं की अवधि का वेतन आहरित करने का 4 सितंबर को निर्देश दिया था, लेकिन उन्हें फिर भी वेतन नहीं दिया जा रहा है।
शिक्षकों ने कहा कि अक्टूबर माह शुरू हो चुका है, लेकिन फिर भी उन्हें अवकाश अवधि का मानदेय नहीं मिल पाया है। संगठन ने दीर्घकालीन अवकाश अवधि वेतन आहरित नहीं होने पर डीएम के जनता दरबार में मामले को उठाने के साथ ही संबंधित खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में धरना देने की चेतावनी दी है।



