
गूगल मीट के जरिए हुई माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन की प्रदेश इकाई की बैठक में लिया गया निर्णय
अवकाश की व्यवस्था नहीं किए जाने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने 1 अगस्त से गैर शैक्षणिक कार्यों का किया है बहिष्कार
देवभूमि टुडे
चंपावत। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन की प्रदेश इकाई के बैनरतले तमाम जिलों के अतिथि शिक्षक पहली अगस्त से माध्यमिक विद्यालयों में चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में सिर्फ मूल विषयों का शिक्षण कार्य ही कर रहे हैं। लेकिन इस आंदोलन को 18 दिन होने के बाद भी कोई ठोस संवाद सरकार के द्वारा नहीं करने से एसोसिएशन में नाराजगी है। संगठन ने बैठक कर भविष्य में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की।
पितृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश की व्यवस्था नहीं किए जाने से नाराज होकर अतिथि शिक्षकों ने 1 अगस्त से गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार शुरू किया है। आज 18 अगस्त को गूगल मीट बैठक के जरिए प्रदेश कार्यकारिणी की चंपावत सहित सभी जिलों के एसोसिएशन की बैठक में अगले चरण की कार्यवाही के लिए चर्चा की गई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर और
सचिव नीरज जोशी ने कहा कि अगले चरण में जल्द ही राज्य सरकार के खिलाफ देहरादून में आंदोलन किया जाएगा। दावा किया गया कि वेतन विसंगति और सुरक्षित भविष्य की तलाश कर रहे अतिथि शिक्षकों का यह आंदोलन निर्णायक होगा।
बैठक में माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर, सचिव नीरज जोशी, कोषाध्यक्ष योगेश खर्कवाल, संरक्षक मोहन चिल्कोटी, उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, नवीन पुनेठा, महिला उपाध्यक्ष रेखा बोहरा, महामंत्री तारा सिंह, संयुक्त सचिव सुनील कुमार प्रहरी आदि ने हिस्सा लिया।

