

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का चंपावत में जिला स्तरीय अधिवेशन
चौड़ामेहता GIC के अतिथि प्रवक्ता चंचल सिंह कुंवर बने जिलाध्यक्ष
देवभूमि टुडे
चंपावत। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने अतिथि शिक्षकों के स्थाईकरण की मांग की है। 18 मई को चंपावत में तिवारी होटल के सभागार में हुए जिला स्तरीय अधिवेशन में अतिथि शिक्षकों ने समस्याओं को दूर करने के साथ सुविधाओं के विस्तार का आग्रह किया। बाद में जिला कार्यकारिणी के चुनाव हुए। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। चौड़ामेहता GIC के अतिथि प्रवक्ता चंचल सिंह कुंवर को जिलाध्यक्ष चुना गया। शिक्षक तारा सिंह को महामंत्री, उमेश मिश्रा व नवीन पुनेठा उपाध्यक्ष, रेखा बोहरा महिला उपाध्यक्ष, नीरज जोशी मीडिया प्रभारी, सुनील प्रहरी उप सचिव, योगेश खर्कवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर ने कहा कि संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारी अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए मुखरता से आवाज उठाएंगे। कार्यक्रम में अशोक कुमार, दिनेश पोखरिया, राजेंद्र सिंह, मनीष जोशी, ममता कुमारी, रीता तिवारी, पवन बहादुर, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह चौहान, सत्य प्रकाश जोशी, सोनिका मेलकानी, हेमा जोशी, सुभाष गोस्वामी, दरबान कुमार, विक्रम नाथ गोस्वामी, प्रदीप गहतोड़ी, आभा जोशी, हिमांशु कुमार, पंकज कुमार सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथि शिक्षक मौजूद थे।




