शिक्षक धरने पर…छात्र कर रहे पढ़ाने वालों का इंतजार

नियमितिकरण के लिए अतिथि शिक्षक 2 अगस्त से कर रहे बहिष्कार
चंपावत जिले में 150 से अधिक अतिथि शिक्षकों के हड़ताल से पढ़ाई पर मार

देवभूमि टुडे
चंपावत। नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों का 2 अगस्त से शुरू कार्य बहिष्कार जारी है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं। जिले में 150 से अधिक अतिथि शिक्षकों के हड़ताल में जाने से स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि 9 वर्षो से जिले के दुर्गम और अति दुर्गम स्कूलों में शिक्षण करने के बाद भी सरकार की ओर से सुध नहीं ली जा रही है। कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने के बजाए एक हजार अतिथि शिक्षकों के नए पदों पर भर्ती का ऐलान किया जा रहा है। जिससे सुरक्षित भविष्य को लेकर आंदोलन ही अकेला विकल्प बचा है। 5 अगस्त को कार्य बहिष्कार करने और धरना देने वालों में नवीन चंद्र पुनेठा, हिमांशु गड़कोटी, सुरेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश जोशी, विजय कुमार, चंद्र सिंह, अनिल शर्मा, जगमोहन जोशी, मृत्यूजंय मिश्रा, विक्रम गोस्वामी, प्रदीप गहतोड़ी, नीरज जोशी, संजीव कुमार मंडल, राजीव कुमार आदि अतिथि शिक्षक शामिल थे।

error: Content is protected !!