
अनदेखी से नाराज अतिथि शिक्षक 1 अगस्त से है कार्य बहिष्कार पर
देवभूमि टुडे
चंपावत। विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों का कार्य बहिष्कार सोमवार को 25वें दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अतिथि शिक्षक अपने मूल काम के अलावा अन्य कोई शिक्षणेत्तर कार्य नहीं कर रहे हैं। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर और जिला सचिव नीरज जोशी ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। चंपावत के अतिथि शिक्षकों को जून और जनवरी माह का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। कहा कि राजकीय शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल और कार्य बहिष्कार के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक को अब अतिथि शिक्षकों की याद आ रही है। संगठन का कहना है कि अब निदेशक कह रहे हैं कि सभी विद्यालयों में मासिक परीक्षा होगी और परीक्षा के अयोजन में अतिथि शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार अतिथि शिक्षकों की अनदेखी बंद नहीं करती और उनकी मांगें नहीं मानती तब तक वे केवल अपने मूल विषय के अलावा अन्य विषयों को नहीं पढ़ाएंगे। संघ की बैठक में तय हुआ है कि अतिथि शिक्षक केवल अपने मूल विषय की ही परीक्षा लेंगे। प्रदर्शन करने वालों में संजीव भट्ट, योगेश खर्कवाल, चंद्रशेखर पांडेय, दीपेंद्र सिंह, भावना, अंजू आदि शामिल थे।

