आयुष्मान कार्ड में मिले संपूर्ण FREE TREATMENT की गारंटी…

सीएमओ से मिले युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता
युवक कांग्रेस का आरोप कि सर्जरी में उपयोग में आने वाले उपकरण और दवाओं के लिए रुपये खर्च करने को मजबूर हैं आयुष्मान कार्डधारक
देवभूमि टुडे
चंपावत। वर्ष 2018 से शुरू की गई आयुष्मान योजना का कई जगह समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि जिला अस्पताल सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान कार्ड का निशुल्क लाभ नहीं मिल पा रहा है। 8 अगस्त को युवक कांग्रेस ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन दे निशुल्क इलाज की गारंटी देने की मांग की।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बड़ेला ने कहा कि चंपावत जिले के समूचे पर्वतीय क्षेत्रों के इलाज के लिए सबसे बड़ा अस्पताल जिला चिकित्सालय है, लेकिन यहां आयुष्मान कार्ड का आंशिक लाभ ही मिल रहा है। खासकर सर्जरी में उपयोग में आने वाले उपकरण और दवाओं की मदद कार्ड के जरिए आम तौर पर मरीजों को नहीं मिल पा रही है। युवक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसी भी तरह का धन मरीज का खर्च न हो। ज्ञापन देने वालों में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बड़ेला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नाथ सिंह बोहरा, मनीष महर, पूर्व जिलाध्यक्ष गोलू गंगोला, चंपावत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष विमल पांडे, रमेश पालीवाल, पवन पांडे, दान सिंह बोहरा आदि शामिल थे।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को अधिकतम निशुल्क और बेहतर इलाज दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। आयुष्मान योजना के अधिकतम बेहतर संचालन के लिए जिला अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में भी चर्चा की जाएगी।

error: Content is protected !!