लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर की छत पर जबरन निर्माण कराया, तो होगा आंदोलन
लौह शिल्पियों ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट शहर के ग्रोथ सेंटर की छत पर निर्माण कार्य कराए जाने की सुगबुगाहट पर लौह शिल्पी गुस्से में हैं। नाराज लौह शिल्पियों ने लौह कार्य में जुटे अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीडऩ करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। लौह शिल्पियों ने प्रशासन की ओर से ग्रोथ सेंटर की छत में कोई निर्माण नहीं कराने का आश्वासन न देेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रगति आजीविका महिला ग्राम संगठन राइकोट कुंवर की अध्यक्ष नारायणी देवी, लौह शिल्पी अमित कुमार के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा है कि ग्रोथ सेंटर में विभिन्न स्थानों के अनुसूचित जाति के लोग लोहे के बर्तन और औजारों को बनाते हैं। ग्रोथ सेंटर के भूतल में कार्यशाला और प्रथम तल में लोहे के बर्तनों व औजारों का प्रदर्शन किया जाता है। जबकि ग्रोथ सेंटर की छत में कच्चे लोहे को धूप की रोशनी में सुखाया जाता है। ऐसे में छत में अन्य निर्माण कार्य कराए जाने से ग्रोथ सेंटर के काम पर असर पड़ेगा। ज्ञापन में प्रिया देवी, शांति देवी, सरोज कुंवर, सरस्वती देवी, ज्योति विश्वकर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।