दुखदःलौट कर नहीं आया अंत्येष्टि में गया पोता…डूबने से मौत

दादी के अंतिम संस्कार में गया था 20 साल का संदीप

रामेश्वर घाट में हुई वारदात से परिवार में मातम, गांव के लोग भी गमगीन

देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। दादी के अंतिम संस्कार में गए पोते की रामेश्वर घाट में नहाते वक्त मौत हो गई। मौत के बाद रेगूडू क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

बाराकोट ब्लाँक के रेगूडू खकोड़ा के राइसीन तोक में नरेंद्र राम की मां देवकी देवी का 15 अप्रैल को निधन हो गया था। अंत्येष्टि में परिजनों के साथ मृतका का पोता संदीप कुमार (20) भी रामेश्वर घाट गया था। अंत्येष्टि होने के बाद नहाते वक्त संदीप नदी की लहरों के बीच एकाएक असंतुलित होकर डूब गया। संदीप को बचाने के लिए फौरन परिजन नदी में कूदे। संदीप को किसी तरह नदी से बाहर निकाला गया। संदीप को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. बीना मेलकानी ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, प्रकाश सिंह और मनोज मौके पर पहुंच गए। अचानक हुई मौत के बाद परिवार में दोहरा मातम छा गया है। सकते में आए परिजन युवा संदीप की मौत से बेहद गमगीन हैं। वहीं गांव में भी कोहराम मचा हुआ है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने संदीप के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।

error: Content is protected !!