


पार्टी जिला प्रभारी अनिल शाही के हस्ताक्षर से जारी हुआ नए जिलाध्यक्ष के नाम का पत्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। पूर्व जिला पंचायत सदास्य गोविंद सिंह सामंत चंपावत जिले के BJP के नए अध्यक्ष होंगे। आज 10 मार्च को पार्टी के चंपावत जिला प्रभारी अनिल शाही के हस्ताक्षर से नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट से ताल्लुक रखने वाले गोविंद सिंह सामंत चंपावत जिले के 11वें अध्यक्ष होंगे। जिलाध्यक्ष पद के लिए 7 नेताओं ने दावेदारी की थी। सामंत के अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। BJP के अब तक के जिलाध्यक्षः
माधवानंद जोशी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, शिवराज कठायत, हेमा जोशी, नरेश करायत, सुभाष बगौली, हिमेश कलखुड़िया, रामदत्त जोशी, दीपक पाठक और निर्मल माहरा।



