चंपावत के ADM और लोहाघाट की SDM का तबादला…शासन ने 7 PCS अफसरों का स्थानांतरण किया

हेमंत कुमार वर्मा देहरादून नगर निगम के अपर आयुक्त और रिंकू बिष्ट अल्मोड़ा SDM होंगी
हरिद्वार के ADM जयवर्द्धन शर्मा को चंपावत का जिम्मा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के दो PCS अफसरों का स्थानांतरण हो गया है। चंपावत के अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को देहरादून नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि लोहाघाट की उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट को इसी पद पर अल्मोड़ा भेजा गया है। हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जयवर्द्धन शर्मा चंपावत के नए ADM होंगे। शासन ने 21 दिसंबर की रात इन अफसरों सहित उत्तराखंड के कुल 7 PCS अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।

ADM हेमंत कुमार वर्मा ( बाएं) व SDM रिंकू बिष्ट। (दाएं)
error: Content is protected !!