आतंक को कुचले सरकार, श्रद्धालुओं को मिले हिफाजत

हिंदूवादी संगठनों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा, जम्मू में 10 श्रद्धालुओं की हत्या से गुस्से में हिंदू संगठन

देवभूमि टुडे

चंपावत। जम्मू कश्मीर में 9 जून को कटरा से शिवखेड़ी जा रहे 10 श्रद्धालुओं की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या से हिंदूवादी संगठनों में गहरी नाराजगी है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित पांडेय और बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन बिष्ट के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में इन संगठनों ने हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर दंडित करने की मांग की है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंक को जड़ से उखाड़ शांति कायम की थी, लेकिन पिछले कुछ वक्त से आतंकी और देश विरोधी ताकतें फिर से सर उठाने की कवायद कर रही हैं। ऐसे तत्वों का तेजी से सफाया करने, श्रद्धालुओं की हिफाजत और जम्मू कश्मीर में अमन बहाल करने की मांग की गई है हिंदूवादी संगठनों के नेता मोहित पांडेय और चंदन बिष्ट ने आतंकियों की हालिया वारदात को अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाला भी बताया है। हिंदूवादी संगठनों ने दो टूक कहा कि आतंकवादियों के खौफ से किसी भी कीमत पर अमरनाथ यात्रा को रोका नहीं जाना चाहिए। बजरंग दल के कार्यकर्ता अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोक देंगे। ज्ञापन में प्रखंड सयोजक भुपेंद्र, प्रखंड सह सयोंजक अंकित, प्रशांत सम्राट सहित कई कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!