सुयालखर्क की जनता के द्वार पहुंची सरकार

DSTO तिवारी ने सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत लिया विकास कार्यों का जायजा, सुनीं समस्याएं

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत विकासखंड की सुयालखर्क ग्राम पंचायत में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने विकास कार्यों का जायजा लिया और समस्मयाएं सुनीं। ग्राम प्रधान मनोज तड़ागी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कौशल पांडेय ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने समस्याओं के अलावा क्षेत्र के विकास से संबंधित सुझाव दिए। DSTO तिवारी ने किसान खिलानंद जोशी के सेब के नव उत्पादित बागान का मुआयना किया। कहा कि ऐसे प्रयास क्षेत्र में खेती और बागवानी के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। बैठक में दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष देवीदत्त जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!