गोल्ज्यू प्रीमियर लीग…सुपर ओवर में पुलिस लाइन टीम बनी चैंपियन

रोमांचक खिताबी मुकाबले में गुमदेश को शिकस्त दी
नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय और क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया
शंकर सिंह मैन ऑफ द मैच और विशाल मैन ऑफ द सीरीज रहे
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में हुई गोल्ज्यू प्रीमियर लीग का खिताब पुलिस लाइन टीम ने अपने नाम किया। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को उसने गुमदेश को शिकस्त दी। विजेता का फैसला सुपर ओवर में हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय और बाराकोट की क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल ने विजेता व उप विजेता को पुरस्कृत किया। गोल्ज्यू प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस लाइन की टीम ने 133 रन बनाए। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अंतिम ओवर में पुलिस लाइन ने वापसी की और मुकाबला टाई हो गया। मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर हुआ। गुमदेश की टीम ने सुपर ओवर में 16 रन बनाए। जिसे पुलिस लाइन की टीम ने हासिल कर कप पर कब्जा जमाया। शंकर सिंह मैन ऑफ द मैच और विशाल मैन ऑफ द सीरीज रहे।

error: Content is protected !!