एक साल के अंतराल के बाद फिर होगा गोल्ज्यू महोत्सव, जल्द final होगी तारीख

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में हु्ई बैठक में महोत्सव की तैयारी पर मंथन
गोल्ज्यू महोत्सव में छाए रहेंगे local उत्पाद
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में 1 साल के अंतराल के बाद फिर गोल्ज्यू महोत्सव होगा। अलबत्ता अभी महोत्सव की तिथि तय नहीं की गई है। तारीख जल्द final होगी। नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में 18 मई को नगरपालिका सभागार में हु्ई बैठक में गोल्ज्यू महोत्सव के आयोेजन की तैयारियों पर चर्चा हुई। 2013 से शुरू चंपावत गोल्ज्यू महोत्सव कोरोना काल में नहीं हो सका था। वहीं पालिका बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के चलते 2024 में गोल्ज्यू महोत्सव नहीं हो सका था। वक्ताओं ने कहा कि गोल्ज्यू महोत्सव में लोकल उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। ऐंपण कला, लौह उत्पाद, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से निर्मित उत्पादों को स्टॉल प्रदान किए जाएंगे। व्यापारियों ने कहा कि दुकान आवंटन करने की समय सीमा और दुकान का टैक्स समय पर निर्धारित कर लिया जाएगा। बैठक में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र जोशी, चंपावत अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. बीसी जोशी, एडवोकेट श्याम सिंह कार्की, सभासद प्रेमा चिल्कोटी, मणिप्रभा तिवारी, बबीता प्रहरी, रोहित बिष्ट, नंदन तड़ागी, गौरव कलौनी, सूरज प्रहरी, सनी वर्मा, प्रकाश पांडेय, पूर्व सभासद मोहन भट्ट, जिला बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष सुधीर साह, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जनार्दन चिल्कोटी, EO सौरभ नेगी, सिटी मैनेजर महेश चौहान सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!