पूर्णागिरि प्राचीन धूनी स्थल पर देवी पूजन हुआ…पूजी गईं 9 कन्याएं

भैरव मंदिर के पास स्थित धूनी स्थल में नवरात्र में प्रज्वलित थी अखंड ज्योति
अखंड धूनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में प्राचीन धूनी नव दुर्गा ज्योति दर्शन स्थल में आज 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन कन्या पूजन कराया गया। यहां नवरात्र भर अखंड दीप प्रज्वलित किया गया था। पूजा-अर्चना पंडित पूरन तिवारी, पंडित कुलदीप कुलेठा और पंडित छवि उप्रेती ने कराई। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी और पंडित मोहन पांडेय ने बताया कि मानवता के कल्याण के साथ ही सरकारी मेले के शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से संपन्न होने की कामना के लिए यह पूजन कराया गया था। पूजन के दौरान मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित किशनानंद पांडेय, पंडित भुवन चंद्र तिवारी, पंडित नवीन चंद्र पांडेय, पंडित राजू तिवारी, पंडित नेत्र बल्लभ तिवारी आदि मौजूद थे। पूजन के दौरान पंडित राजू तिवारी, नेत्र बल्लभ तिवारी आदि मौजूद थे। मान्यता के मुताबिक धाम स्थल की इस अखंड धूनी का विशेष आध्यात्मिक महत्व है। मान्यता के मुताबिक धाम स्थल की इस अखंड धूनी का विशेष आध्यात्मिक महत्व है।

error: Content is protected !!