


अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने पूर्णागिरि धाम में भीड़ प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। उत्तराखंड के ADG (अपर पुलिस महानिदेशक) अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने पूर्णागिरि धाम में अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से दर्शन कराने और कारगर तरीके से भीड़ प्रबंधन करने के निर्देश दिए। 31 मार्च को उन्होंने पूर्णागिरि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, आग से बचाव सहित विभिन्न एहतियाती कदमों की समीक्षा करते हुए तीर्थयात्रियों को सुगम और व्यवधान रहित तरीके से देवी दर्शन कराने के निर्देश दिए। एडीजी ने बाद में मां पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन भी किए।
डॉ. मुरुगेशन ने मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने, नशे में ड्राइविंग करने वाले चालकों, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बस, रेलवे स्टेशन या अधिक भीड़ वाले अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया। अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मेला क्षेत्र में अग्निशमन कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। नदी के किनारे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक तैराक पुलिस जवानों की तैनाती करने की हिदायत दी गई। भीड़ के दौरान परिजनों से बिछुडऩे वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिला-पुरुषों की त्वरित खोजबीन कर उनके परिजनों से मिलाने की व्यवस्था को बेहतर करने को कहा।
अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. मुरुगेशन ने टनकपुर से ठुलीगाड़, भैरव मंदिर, काली मंदिर, एसडीआरएफ कैंप और मुख्य मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों के खाने व ठहरने के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। एसपी अजय गणपति ने मेले की व्यवस्था और तीर्थयात्रियों की हिफाजत के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी।





