भव्य-दिव्य होगा घटकू महोत्सव…

शारदीय नवरात्र में होगा आयोजन चंपावत में घटोत्कच महोत्सव समिति की बैठक में अभी तिथि तय नहीं, महाभारत कालीन है घटकू मंदिर

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के घटोत्कच मंदिर में शारदीय नवरात्र में घटोत्कच महोत्सव होगा। घटोत्कच महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनमोहन सिंह बोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अक्टूबर में शारदीय नवरात्र में होने वाले महोत्सव को दिव्य भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया। अलबत्ता महाभारत कालीन घटकू मंदिर के महोत्सव की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं।
कोषाध्यक्ष नीरज जोशी ने वर्ष 2023 में हुए महोत्सव के आय-व्यय का ब्योरा दिया। समिति के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डाँ. भुवन चंद्र जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गोविंद सामंत ने महोत्सव के दृष्टिगत कई सकारात्मक सुझाव दिए।
समिति के सचिव इंदुवर जोशी के संचालन में हुई बैठक में सदस्यों सहित चाराल के गांवो से बुजुर्ग और युवाओं की ओर से महोत्सव को और अधिक भव्य रूप देने के लिए सुझाव दिए गए। बैठक में राकेश बोहरा, पूरन बोहरा, विपिन बिष्ट, कैलाश मेहर, कैलाश बोहरा, गोपाल सिंह महर, मोहन पांडेय, बिंदु सिंह मौनी, अशोक बोहरा, गणेश मेहर, बलवंत सिंह धामी, कमल बोहरा, ललित देउपा, दीपक पनेरू, गौरव वर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!