जल्द करा लो E-KYC…नहीं तो बंद हो जाएगी सिलिंडर की रिफिलिंग

गैस एजेंसी ने जारी किए दिशा निर्देश
E-KYC के लिए उपभोक्ताओं को गैस बुक और आधार कार्ड लेकर खुद गैस एजेंसी जाना होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। इंडेन के गैस उपभोक्ताओं को E-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) कराना होगा। गैस एजेंसी की ओर से उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द E-KYC कराने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उनकी गैस सिलिंडर की रिफिलिंग नहीं हो सकेगी। बाद में गैस संयोजन को भी काटा जाएगा।
चंपावत जिले में चंपावत के अलावा टनकपुर, लोहाघाट और देवीधुरा में गैस वितरण केंद्र हैं। इन केंद्रों में उज्जवला कनेक्शनधारियों को मिलाकर 61 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। चंपावत गैस एजेंसी के प्रभारी प्रकाश मुरारी का कहना है कि सभी उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से E-KYC कराना होगा। उपभोक्ताओं को गैस बुक के अलावा आधार कार्ड लेकर खुद गैस वितरण केंद्र में मौजूद रहना होगा। ऐसा नहीं करने पर सिलिंडर की रिफिलिंग नहीं कराई जा सकेगी। बाद में ऐसे उपभोक्ताओं का संयोजन भी काटने की बात कही गई है।

error: Content is protected !!